businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शुरुआती कारोबार में 200 अंक उछला, सेंसेक्स, निफ्टी भी तेज

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 200 points up in early trade sensex nifty also up 425785मुंबई। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी बढ़त के साथ 12,200 के ऊपर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 143.39 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 41,467.20 पर बना हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स 143.32 अंकों की तेजी के साथ 41,467.13 पर खुला और 41,532.29 तक उछला।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,211.40 पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 48.50 अंकों की तेजी के साथ 12,218.35 पर खुला और 12,225.05 तक उछला।

लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी है। उधर, चीन में फैले कोरोनावाइरस का प्रसार दुनिया के अन्य देशों में होने से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन व विदेशी दौरों पर पड़ने वाले असर के मद्देनजर विदेशी बाजार से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिल रहा है। (आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]