businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विप्रो व आईसीआईसीआई बैंक के बीच 2 हजार करोड़ का अनुबंध

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 2 thousand crore contract between wipro and icici bank 402322बेंगलुरू। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो का देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई के साथ 2,156 करोड़ रुपये का एक अनुबंध हुआ है, जिसके तहत कंपनी बैंक को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगी। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए वारा इंफोटेक के माध्यम से बैंक के साथ सात वर्षीय सौदा किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "अभी तक वारा द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही थी। इस अनुबंध के तहत हम इसके 3,800 कर्मचारियों को शामिल करेंगे। हम सुविधाओं और परिसंपत्तियों के साथ 321 करोड़ रुपये के नकद व्यापारिक सौदे के माध्यम से इन्हें समाहित करेंगे।"

बैंक व वारा के अनुबंध ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 221.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

आउटसोर्सिग कंपनी ने बताया कि लेनदेन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी।

विप्रो वैश्विक बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र की बड़ी कंपनी है। (आईएएनएस)

[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]