businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

PM-किसान के 7.77 करोड़ लाभार्थियों के खाते में जमा हुआ 15531 करोड़

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 15531 crore deposited in the account of 777 crore beneficiaries of pm kisan 437447नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खिलाफ संग्राम में किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के 7.77 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में अब तक 15,531 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं। यह जानकारी भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने शुक्रवार को दी।

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षीय योजना पीएम-किसान के तहत 24 मार्च 2020 की रात से देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान करीब 7.77 करोड़ किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया है और लाभार्थियों के खाते में अब तक 15,531 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्टरॉनिक प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम पर हाल ही में शुरू किए गए लॉजस्टिक मॉड्यूल से 7.76 लाख ट्रकों और 1.92 लाख ट्रांसपोर्टर को जोड़ा जा चुका है।

वहीं, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने नर्सरी के लिए स्टार रेटेड वैधता को 30 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दिया है जो 30 जून, 2020 को समाप्त हो रही थी।

वहीं, कृषि मंत्रालय के तहत आने वाला सहकारी संगठन रबी, नैफेड ने चालू रबी विपणन सीजन में 1,07,814 मीट्रिक टन दलहन (चना: 1,06,170 मीट्रिक टन) के साथ-साथ तिलहन फसलों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद की है। (आईएएनएस)

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]