businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे की ढुलाई से आय 14.72 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 14.72 per cent of the revenue from railway transportationनई दिल्ली। भारतीय रेल को माल ढुलाई से होने वाली आय जुलाई महीने में साल-दर-साल आधार पर 14.72 फीसदी बढ़ी। यह जानकारी रेलवे ने गुरूवार को दी। आलोच्य महीने में रेलवे की माल-ढुलाई से होने वाली आय 7,909.35 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,894.61 करो़ड रूपये थी। रेलवे के मुताबिक 7,909.35 करो़ड रूपये की कुल आय में से 3,471.90 करो़ड रूपये कोयला ढुलाई से, निर्यात और इस्पात संयंत्र के लिए लौह अयस्क की ढुलाई से 626.06 करो़ड रूपये और सीमेंट ढुलाई से 747.92 करो़ड रूपये कमाए। वर्तमान कारोबारी साल में अप्रैल-जुलाई अवधि में यह 9.30 फीसदी बढ़ी। इस दौरान रेलवे ने करीब 35.758 करो़ड टन कमोडिटी ढोई और इससे 32,451.31 करो़ड रूपये कमाए। एक साल पहले समान अवधि में रेलवे ने 34.3 करो़ड टन सामान ढोकर 29,690.16 करो़ड रूपये कमाए थे। उल्लेखनीय है कि रेलवे की कमाई मुख्य रूप से ढुलाई से ही होती है।