businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फडीआई आगम जनवरी में 105 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 105 percent hike in FDI inflows in January 2015चेन्नई। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जनवरी 2015 में साल-दर-साल आधार पर 105 फीसदी अधिक हुआ। यह जानकारी आधिकारिक आंक़डों से मिली। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा जारी एफडीआई आंक़डे के मुताबिक, जनवरी 2015 में एफडीआई आगम 4.48 अरब डॉलर रहा, जो जनवरी 2014 में 2.18 अरब डॉलर था। जनवरी 2014 में एफडीआई आगम जनवरी 2013 के 2.15 अरब डॉलर के मुकाबले सिर्फ करीब दो फीसदी बढ़ा था। अप्रैल 2014-जनवरी 2015 की पूरी अवधि में कुल एफडीआई आगम 25.52 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 18.7 अरब डॉलर था। मौजूदा कारोबारी साल में सर्वाधिक एफडीआई आगम सेवा, निर्माण/रियल एस्टेट विकास, दूरसंचार, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, औषधि, वाहन, रसायन, बिजली, मेटलर्जिकल उद्योग, होटल और पर्यटन क्षेत्र में हुआ। इस दौरान एफडीआई आगम के सबसे ब़डे स्त्रोतों में रहे मॉरीशस, सिंगापुर, ब्रिटेन, जापान, नीदरलैंड्स, अमेरिका, साइप्रस, जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड।