businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10 में से 1 भारतीय ने नौकरी गंवाई : नौकरीडॉटकॉम

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 1 in 10 indian jobseeker lost job most think layoff imminent naukricom 441771नई दिल्ली। नौकरीडॉटकॉम के एक सर्वे के अनुसार, भारत में 10 में से कम से कम 1 व्यक्ति ने अपनी नौकरी गंवा दी है। वहीं 10 में से 3 लोगों को उनकी नौकरी जाने का डर है। नौकरी से निकाले गए 10 फीसदी लोगों में से 15 फीसदी एयरलाइंस और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री से हैं और 14 फीसदी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से हैं।

लगभग 13 प्रतिशत नौकरी से निकाले गए कर्मचारी 11 साल के अनुभव के साथ वरिष्ठ पद पर थे, जिसमें सेल्स से (12 प्रतिशत), एचआर एंड एडमिन से (12 प्रतिशत), मार्केटिंग से (11 प्रतिशत) या संचालन/आपूर्ति श्रृंखला से (11 प्रतिशत) कर्मचारी शामिल हैं।

नौकरीडॉटकॉम ने 50,000 सक्रिय कर्मचारियों के बीच सर्वे किया, जिसमें उन्होंने पाया कि 70 फीसदी कर्मचारी बेहतर करियर के अवसरों के लिए नई नौकरियों की तलाश कर रहे हैं, इसके बाद वेतन में कटौती के कारण 16 प्रतिशत और नौकरी से निकालने के डर से 14 प्रतिशत लोग नई नौकरी की तलाश में हैं।

आईटी, फार्मा, मेडिकल/हेल्थकेयर और बीएफएसआई उद्योगों में काम करने वाले लोग अन्य उद्योगों से अपने समकक्षों की तुलना में छंटनी और वेतन कटौती से कम प्रभावित हैं।

नौकरीडॉटकॉम के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा, "यह सर्वे नौकरी बाजार के भविष्य के ²ष्टिकोण के प्रति सावधानी बनाए रखने की एक व्यापक दिशा देगा, सर्वे में हमने पाया कि 10 प्रतिशत लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है, जबकि लगभग 34 प्रतिशत लोगों को उनकी नौकरी जाने का डर है।"

गोयल ने कहा, "अच्छी बात यह भी है कि 50 प्रतिशत से भी अधिक लोग, बेहतर करियर के लिए नौकरी बदलना चाहते हैं, जो उनकी कम समय में अधिक ग्रोथ में मदद करेगा।" (आईएएनएस)

[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]