businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया में इस वक्त 100 करोड़ आईफोन सक्रिय है : एप्पल

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 1 billion iphones now active on earth says apple 466843
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)| दुनिया भर में आईफोन के डिवाइसों की संख्या ने इस वक्त सौ करोड़ की ऊचांइयों को छू लिया है। कंपनी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है। दिसंबर की तिमाही में आईफोन ने रिकॉर्ड 65.6 अरब डॉलर की कमाई की थी और कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग मानकों के होते हुए भी आईफोन 12 सीरीज की मार्केट में इस कदर मांग थी कि इसकी कमाई में साल-दर-साल के हिसाब से 17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।

एप्पल के सीईओ टिक कुक के मुताबिक, अपने सक्रिय डिवाइसों में हो रही तेजी से वृद्धि के साथ कंपनी ने एक नई बुलंदी को छुआ है।

विश्लेषकों के साथ अपने अर्निग्स कॉल के दौरान कुक ने सूचित किया, "दिसंबर वाली तिमाही में हमने दुनिया भर में हमारे डिवाइसों ने 165 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है। साल-दर-साल आईफोन में 17 प्रतिशत तक का इजाफा हो रहा है और ऐसा आईफोन 12 परिवार की भारी मांग के चलते हुआ है। इस वक्त आईफोन का सक्रिय इंस्टॉल्ड बेस सौ करोड़ से अधिक है।"

[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]