businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फि्लपकार्ट के खिलाफ आई ढेरों शिकायतें

Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
  lot of complaints against flipkart, govt to look inनई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की भारी-भरकम छूट के साथ बिRी पेशकश पर व्यापारियों की ओर से मिली कई शिकायतों के बाद बुधवार को सरकार ने कहा कि वह उनकी चिंताओं पर गौर करेगी और यह देखेगी कि क्या ई-कॉमर्स खुदरा कारोबार को लेकर और स्पष्टता की जरूरत है। फ्लिपकार्ट की सोमवार को "बिग बिलियन डे" सेल के दौरान विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की गई। इसको लेकर छोटे-बडे व्यापारियों ने काफी चिंता जताई है कि इस तरह के अभियान से परंपरागत खुदरा बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें काफी जानकारी मिली हैं। कई लोगों ने चिंता जताई है। हम इसे देखेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ई-कामर्स खुदरा क्षेत्र के लिए किसी विशेष नीति पर विचार कर रही है, निर्मला ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे। उन्होंने कहा,काफी शिकायतें मिल चुकी हैं। हम मामले का अध्ययन करेंगे।

क्या किसी अलग नीति की जरूरत है या फिर स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है, हम जल्द इस बारे में बताएंगे। हाल के समय में कई ई-कॉमर्स पोर्टल भारी छूट की पेशकश कर चुके हैं। इससे पहले इसी सप्ताह व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से ऑनलाइन कारोबार की निगरानी व नियमन के लिए कदम उठाने की मांग की थी। विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह जल्द आएगी। फ्लिपकार्ट ने कहा है कि "बिग बिलियन डे" सेल के दौरान उसके पोर्टल पर शॉपिंग करने वाले लोगों की संख्या 15 लाख रही। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस योजना के तहत सिर्फ 10 घंटे में 600 करोड रूपए के उत्पाद बेचे गए।