businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI कर रहा नियमों का उल्लंघन : आरबीआई रपट

Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
  392683नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई को गैर निष्पादित परिसंपत्तियों पर पर्दा डालने की कोशिश में कई नियमों का उल्लंघन करते पाया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक इनसेप्शन रपट में कहा गया है कि एसबीआई उन कई बैंकों में शामिल है, जिन्हें 2012 से 2015 तक धनशोधन रोधी नियमों का उल्लंघन करते, ऋणों को सदाबहार बनाने में संलिप्त, आंकड़े दबाते और केवाईसी को दरकिनार करते पाया गया है।

आरबीआई की यह रपट अंतत: सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता गिरीश मित्तल को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर प्राप्त हुई है। केंद्रीय बैंक ने कई बार रपट देने से इंकार कर दिया, और इसके लिए बैंकों के साथ अपने भरोसे के रिश्ते को कारण बताया।

बैंकिंग नियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35 के तहत आरबीआई को सभी वाणिज्यिक बैंकों का वार्षिक निरीक्षण करने का अधिकार है।

(आईएएनएस)

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]