businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जुकरबर्ग विश्व में 5वें सबसे धनी व्यक्ति

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zuckerberg is worlds 5th richest person 241303सैन फ्रांसिस्को । फेसबुक के दूसरी तिमाही की कमाई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों ने उच्च रिकॉर्ड छुआ और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग निजी तौर पर अहम मुकाम हासिल करते हुए विश्व के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

फॉच्र्यून की गुरुवार की एक रपट के मुताबिक, जुकरबर्ग की कुल संपत्ति गुरुवार को 72.7 अरब डॉलर हो गई। संपत्ति में तीन अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी से उन्होंने मेक्सिको के कार्लोस स्लिम को पछाड़ कर दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जुकरबर्ग की संपत्ति बड़े स्तर पर फेसबुक के शेयरों से जुड़ी हुई है। इसके मायने हैं कि यह कंपनी के शेयरों के साथ गिरता और बढ़ता है।’’

सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी 2017 की शुरुआत से सकारात्मक नतीजे प्रदर्शित कर रही है। इसके शेयर 50 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं और यह दुनिया भर में दो अरब उपयोकर्ताओं तक पहुंच गई है।

दुनिया के अरबपतियों के फोब्र्स की वास्तविक रैंकिंग के अनुसार, अमेजन के जेफ बेजोस, बिल गेट्स को पछाड़ कर विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।

समाचार पत्र इंडिपेंडेंट की रपट के मुताबिक, अमेजन के शेयर मूल्य में न्यूयॉर्क के सुबह के कारोबार में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के बाद सिएटल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी बेजोस की संपत्ति की कुल कीमत 91 अरब डॉलर हो गई।(आईएएनएस)


[@ ज्यादा नमक खाने वाले एक बार जरूर पढ़े...]


[@ ये है दुनिया की टॉप 10 अनोखी और शानदार सीढियां]


[@ डेयरी टेक्‍नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]