businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेड ब्लैक ने लांच किया ‘इंडियन ओशन सीरीज’

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zed black launches indian ocean series 301449नई दिल्ली। अगरबत्तियों के 6000 करोड़ रुपये के वैश्विक बाजार और 500 करोड़ रुपये के भारतीय निर्यात में जेड ब्लैक अपना हिस्सा बढ़ाना चाहती है और इसी के मद्देनजर उसने ‘इंडियन ओशन सीरीज’ की अगरबत्तियां लांच की है। ‘इंडियन ओशन सीरीज’ 6 आकर्षक रंग और 12 मोहक खुशबू और फूलों की सुगंध में उपलब्ध है।

मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) के डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा, ‘‘इनोवेशन एमडीपीएच और जेड ब्लैक का मूलमंत्र है। हमने पिछले सालों में कई नई खुशबुएं और कॉन्सेप्ट पेश किए, जिनसे हमें भारतीय अगरबत्ती बाजार का बड़ा हिस्सा हासिल करने में मदद मिली। इंडियन ओशन सीरीज की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य अगरबत्ती के बाजार में 15 प्रतिशत अंश हासिल करना है।’’

एमडीपीएच (जेड ब्लैक) ने ‘इंडियन ओशन सीरीज’ की अगरबत्तियां 11 इंच और 19 इंच के दो अलग-अलग आकारों में पेश किया है।

अंकित ने कहा, ‘‘भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इन आकारों की हाथ से बनी अगरबत्तियां पेश की गई हैं। इंडियन ओशन को अमेरिका और भारत के बाजार के लिए लॉन्च किया गया है। एमडीपीएच का यह अभियान अगरबत्तियों के निर्यात बाजार में नए ट्रेंड की शुरुआत करेगा।’’
 
कंपनी में काम करने वाली 70 फीसदी महिलाएं हैं जो 100 से अधिक सुगंध की अगरबत्ती बनाती हैं। एमडीपीएच ने बीते 26 सालों के दौरान अपने कारोबार का विस्तार कई उत्पादों में किया है।

(आईएएनएस)

[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]


[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]