businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबिक्विक का जाकपे अब मोबिक्विक पेमेंट गेटवे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 zaakpay is now mobikwik payment gateway 261486नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल वॉलेट प्रमुख मोबिक्विक ने बुधवार को कहा कि वह अपने भुगतान गेटवे जाकपे को मोबिक्विक पेमेंट गेटवे के रूप में दोबारा से शुरू करने जा रही है। कंपनी के अनुसार, लेन-देन के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नए तरीके के भुगतान गेटवे को मालिकाना सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।

मोबिक्विक भुगतान गेटवे एक उच्च सुरक्षित मंच है, जो सुरक्षा के विभिन्न स्तरों के साथ काम करता है, इसके साथ सभी तरह के लेनदेन के कूटलेखन (एनक्रिप्शन), कूटलेखन के कई स्तरों के साथ संवेदनशील डेटा संग्रहण, और एपीआई-स्तरीय सुरक्षा जैसे फीचर से लैस है। सिस्टम सुरक्षा पर मजबूत फोकस के साथ, कंपनी ने कहा कि नया भुगतान गेटवे 24 घंटे 7 दिन मॉनिटर्ड डेटा सेंटर से लैस है साथ ही प्रतिबंधित और लॉग-इन, सिस्टम स्तर फायरवॉल, और हार्डवेयर स्तर कूटलेखन सुरक्षा की सुविधा भी है।

मोबिक्विक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन प्रीत सिंह ने एक बयान में कहा, मोबिक्विक ने भुगतान गेटवे के लिए सख्त कदम उठाए हैं जो सबसे अच्छे बैंकों द्वारा अपनाए गए उपायों के समान हैं। बयान में कहा गया है कि मोबिक्विक पेमेंट गेटवे ने इस वर्ष 1.8 अरब डॉलर का लेनदेन किया है। बयान में आगे कहा गया कि कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2018 के अंत तक प्लेटफॉर्म पर 5 अरब डॉलर का लेनदेन होना चाहिए।

[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]


[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]


[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]