businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूट्यूब ‘रेड’, गूगल प्ले म्यूजिक का होगा विलय

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 youtube red google play music to be merged 241297सैन फ्रांसिसको। यूट्यूब की सशुल्क सदस्यता सेवा ‘रेड’ का गूगल प्ले म्यूजिक में विलय किया जा रहा है, ताकि नई सेवा का रास्ता खुल सके। द वर्ज ने गुरुवार को यूट्यूब के वैश्विक प्रमुख (संगीत) ल्योर कोहेन के हवाले से बताया कि गूगल ने यूट्यूब ‘रेड’ को गूगल प्ले म्यूजिक के साथ मिलाकर नई स्ट्रीमिंग सेवा शुरू करने जा रही है। गूगल ‘रेड’ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया और मैक्सिकों में उपलब्ध थी।

गूगल की स्ट्रीमिंग सेवा यूट्यूब म्यूजिक, गूगल प्ले म्यूजिक और यूट्यूब ‘रेड’ फिलहाल भ्रामक रूप से एक-दूसरे से जुड़े हैं।

कोहेन से यह पूछा गया कि यूट्यूब रेड संगीत प्रेमियों में लोकप्रिय क्यों नहीं हो पाया, तो उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि यूट्यूब रेड और गूगल प्ले म्यूजिक को एक किया जा रहा है।’’

गूगल ने द वर्ज से कहा कि इस बदलाव की जानकारी यूजर्स को दे दी जाएगी।
(आईएएनएस)

[@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]


[@ क्या आप जानते है, इंसान में कैसे हुआ बुद्धि का विकास!]