businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यस बैंक की विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yes bank to raise foreign investment limit approved 39605नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने बुधवार को यस बैंक की विदेशी निवेश सीमा को वर्तमान 41.87 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी। इसमें कोई उप-सीमा नहीं होगी। यह गैर-इक्विटी शेयरों तथा अन्य अनुमति योग्य साधनों से पात्र अनिवासी निवेशकों द्वारा निवेश के लिए होगी। मंत्रिमंडल की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक साधनों में शामिल हैं शेयर का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) और एडीआर/जीडीआर निर्गम और शेयर बाजारों में अनुमति योग्य प्रतिभूतियों के अधिग्रहण जरिए पोर्टफोलियो निवेश योजना के तहत क्यूएफआई/एफपीआई। यह मंजूरी नोट के अनुच्छेद 8.2 में दी गई शर्तों के साथ होगी।

बैंक में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाए जाने से देश में एक अरब डॉलर (6,885 करोड़ रुपए) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आएगा।
(IANS)