businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में यामहा का वायजेडएफ-आर1 नया मॉडल लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 yamaha yzf r1 new model launches in india 276855नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपने सुपरबाईक खंड को सशक्त बनाने के प्रयास में अपनी इम्पोर्ट बाईक वायजेडएफ-आर1 के नए मॉडल को लॉन्च किया है। वायजेडएफ-आर1 का नया मॉडल मोटो जीपी अवधारणा पर आधारित रेसिंग सर्किट का फ्लैगशिप मॉडल है। यह बाईक दो रंगों में 2,073,074 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।

कंपनी की तरफ से यहां जारी एक बयान के अनुसार, वायजेडएफ-आर1 998 सीसी, क्रॉस प्लेन, 4-सिलिंडर, 4-वाल्व इंजिन द्वारा पावर्ड है, जो बिना रैम एयर प्रैशराइजेशन के 200 एचपी की क्षमता देता है। वायजेडआर-एम1 क्रॉस प्लेन प्रौद्योगिकी से विकसित है, जिसका क्रॉस प्लेन क्रैंकशाफ्ट अनईवन 270डीग्री-180डीग्री-90डीग्री- 180डीग्री फायरिंग सिक्वेन्स के साथ शानदार टैज्क्शन और लीनियर टोर्क का अनुभव प्रदान करता है। इसकी कॉम्पैक्ट चेसीज- मैग्नीशियम के रियर फ्रेम, लॉन्ग स्विंग आर्म तथा मैग्नीशियम व्हील्स के साथ बेहतर सस्पेंशन देती है। नए क्विक शिफ्ट सिस्टम से युक्त इसकी हाई टेक इलेक्ट्रॉनिक कन्ट्रोल प्रौद्योगिकी बेहतरीन नियंत्रण प्रदान करती है।

बयान के अनुसार, इंजिन का हाई कम्प्रैशन 01:01 पीएम सिलिंडर हैड, पेंट रूफ कम्बशन चैम्बर और बड़े व्यास के इन्टेक, एक्जहॉस्ट वॉल्व शानदार परफोर्मेन्स देते हैं। बेहतरीन पावर और सशक्त लीनियर टोर्क देने वाला वायजैडएेफ-आर1 टाइटेनियम कॉन रॉड और फोज्र्ड एलुमिनियम पिस्टन से युक्त है।

बाईक के लॉन्च पर यामाहा मोटर इंडिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रॉय कुरियन ने कहा, ‘‘नया वायजेडएफ-आर1 मॉडल भारतीय बाजार में सुपरबाईक खंड में यामाहा की मौजूदगी को कई गुना सशक्त बनाएगा। इसकी प्रौद्योगिकी यामाहा की रेसिंग मशीन वायजेडआर-एम1 से ली गई है। मॉडल यामाहा के बेहतर एरोडायनामिक्स के साथ मोटो जीपी अवधारणा पर आधारित है। नई वायजेडएफ-आर1 बड़ी संख्या में रेसिंग प्रेमी युवाओं को आकर्षित करने में कामयाब होगी तथा सुपरस्पोट्र्स खंड में यामाहा की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में योगदान देगी।’’(आईएएनएस)

[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]


[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]


[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]