businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी ने वैश्विक विस्तार के लिए 1 अरब डॉलर कर्ज जुटाया

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 xiaomi secures 1bn dollar loan for global expansion 241301बीजिग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने वैश्विक स्तर पर पहुंच बढ़ाने तथा खुदरा कारोबार में वृद्धि के लिए एक अरब डॉलर का ऋण जुटाया है।

कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्मार्टफोन निर्माता ने 18 बैकों से तीन साल के लिए सिंडिकेट ऋण करार के तहत भारत, यूरोप, मध्य पूर्व, चीन, हांगकांग और ताइवान के बैंकों से एक अरब डॉलर का ऋण प्राप्त किया है।

श्याओमी ने इससे पहले साल 2014 में तीन साल के लिए एक अरब डॉलर का सिंडिकेट ऋण हासिल किया था।

श्याओमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक ली जुन ने कहा, ‘‘ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही खुदरा क्षेत्रों में कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए सिंडिकेड ऋण लिया गया है।’’

इस साल की दूसरी तिमाही में श्याओमी ने दुनिया भर में 2.31 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की थी, जोकि पिछली तिमाही की तुलना में 70 फीसदी अधिक है।

कानालिस कंपनी से संबंद्ध शोध विश्लेषक, लुसिओ चेन का कहना है, ‘‘श्याओमी कीमत को लेकर सजग रहनेवाले ग्राहकों का पसंदीदा बना हुआ है। कंपनी का ऑनलाइन कारोबार ही उसकी बिक्री का मुख्य कारोबार है।’’

श्याओमी भारत में सैमसंग को पीछे छोडक़र 10,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन खंड में नंबर-1 कंपनी बन गई है।

(आईएएनएस)

[@ करनी है तरक्की तो सीखे विदेशी भाषा!]


[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]


[@ दीपक जलाने से पहले, इसके रहस्य भी जानें, हैरान रह जाएंगे आप]