businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी ने वॉटरफॉल डिस्प्ले के साथ नया स्मार्टफोन कराया पेटेंट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi patents new smartphone with waterfall display 437067बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने एक नए स्मार्टफोन को वॉटरफॉल डिस्प्ले के साथ पेटेंट कराया है। पेटेंट को चीनी पेटेंट कार्यालय, सीएनआईपीए के साथ सितंबर 2019 में दर्ज कराया गया था और फिर इसके बाद इसे तीन अप्रैल को प्रकाशित किया गया था।

अब पेटेंट को डब्ल्यूआईपीओ (विश्व बौद्धिक संपदा कार्यालय) के ग्लोबल डिजाइन डेटाबेस में शामिल किया गया है। नए यूआई के साथ यह स्मार्टफोन दोनों तरफ से एक वॉटरफॉल डिस्पले के साथ पेश किया गया है। दूसरे शब्दों में यह एक घुमावदार किनारों के साथ पेश किया गया है, जो कि पूरी तरह से साइड को कवर करता है।

यह संभव है कि कंपनी का लक्ष्य मिक्स अल्फा के लिए एक सस्ता विकल्प तैयार करना हो।

इससे पहले कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ एक नए ड्यूअल डिस्पले स्मार्टफोन का भी पेटेंट कराया था।

पेटेंट के मुताबिक, प्राइमरी डिस्प्ले अल्ट्रा-स्लिम बेजेल्स और ईयरपीस टॉप के साथ किसी भी अन्य फोन की तरह है। नए श्याओमी-पेटेंट वाले फोन पर सेकेंडरी डिस्प्ले साइज में छोटा है। (आईएएनएस)

[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]