businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी ने गूगल तेज-संचालित भुगतान सेवा किया लांच

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi launches google tez powered payment service 280396बेंगलुरू। चीनी हैंडसेट निर्माता-श्याओमी ने बुधवार को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म मी डॉट कॉम और मी स्टोर एप पर नई भुगतान सेवा शुरू की जो गूगल तेज से संचालित है।

अब यूजर्स मी डॉट कॉम और मी स्टोर एप पर कैशलेस भुगतान कर सकते हैं, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से चलने वाली गूगल तेज भुगतान सेवा से किया जा सकता है।

तेज के भागीदार और व्यापार विकास प्रमुख सुजीत नारायणन ने एक बयान में कहा, ‘‘तेज फॉर बिजनेस के व्यापारिक सहयोगी होने के नाते श्याओमी के सभी ग्राहक अब बाधारहित और सुरक्षित तरीके से किसी भी बैंक जो उनके फोन के तेज खाते से जुड़ा हो, भुगतान कर सकते हैं।’’

यूजर्स सीधे अपने बैंक खातों से किसी भी खरीद के लिए भुगतान कर सकते हैं, जो श्याओमी के ‘डिजिटल इंडिया’ पहल में योगदान करने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।

श्याओमी इंडिया के प्रमुख (ऑनलाइन सेल्स) रघु रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण हर किसी के लिए नवीनता लाने पर है और तेज के साथ हमारा एकीकरण इसी दिशा में एक कदम है। हमेंं उम्मीद है कि यह एक बेहतर खरीदारी अनुभव होगा, जो कैशलेश है।’’

(आईएएनएस)

[@ Girlfriend बनाने के कारगर Tips...]


[@ ये यमलोक का है दरवाजा]


[@ मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...]