businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पवन ऊर्जा की दर 2.64 रुपये यूनिट के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wind power auction yields record low tariff of rs 264 unit 261797नई दिल्ली। देश में पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये यूनिट के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) द्वारा दूसरी पवन ऊर्जा बोली में यह दर लगाई गई है।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष फरवरी में पहली पवन ऊर्जा बोली में लगाई गई 3.64 रुपये प्रति यूनिट की दर से यह काफी कम है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय घटते हुए शुल्क और प्रौद्योगिकी में सुधार के कारण वर्ष 2022 तक 175 जीडब्ल्यू के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति न सिर्फ  आशान्वित है, बल्कि उसे विश्वास है कि वह इससे अधिक लक्ष्य भी प्राप्त कर सकता है।

बयान में कहा गया, ‘‘एक हजार मेगावाट की क्षमता के मुकाबले एसईसीआई को 2892 मेगावाट क्षमता के लिए कुल 12 बोली मिली। इनमें से 2142 मेगावॉट की 9 बोलियों को ई-रिवर्स बोली के लिए चुना गया। बोली की शुरुआत चार अक्टूबर को दोपहर तीन बजे हुई और यह अगले 13 घंटों तक जारी रही। कुल एक हजार मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए पांच विजेताओं का चयन किया गया।’’

बयान के अनुसार, 250 मेगावाट के लिए रिन्यू पावर ने 2.64 रुपये, 200 मेगावाट के लिए औरेंज सिरोंज ने 2.64 रुपये, 250 मेगावाट के लिए आईनोक्स विड में 2.65 रुपये, 250 मेगावाट के लिए ग्रीन इंफ्रा ने 2.65 रुपये और 50 मेगावाट के लिए अडानी ग्रीन ने 2.65 रुपये की बोली लगाई।

इन परियोजनाओं पर एसईसीआई द्वारा सफल बोली लगाने वालों को कार्यपत्र देने की तिथि के 18 महीनों के अंदर कार्य पूरा करना होगा।
(आईएएनएस)

[@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी]


[@ ये है दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विमिंग पूल ]


[@ चुकंदर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]