businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उप्र में 35 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा अडानी गु्रप : गौतम अडानी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 will invest rs 35 crore in uttar pradesh adani group gautam adani 296111लखनऊ। अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने बुधवार को कहा कि वह उप्र में अलग-अलग परियोजनाओं में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उनकी वजह से ही पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

उप्र इन्वेसटर्स समिट 2018 को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि उप्र में आकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। योगी के नेतृत्व में यह प्रदेश आगे बढ़ेगा। उप्र में असीमित संभावनाए हैं जिसका लाभ सभी निवेशकों को मिलेगा। यहां निवेश करने लायक माहौल भी है और यहां पर्याप्त मात्रा में संसाधन भी हैं।

अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया का जो विजन रखा है, उसे पूरा करने में अडानी ग्रुप पूरी मदद करेगा। प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात का आगाज किया था। उसमें भी अडानी ग्रुप ने अपनी तरफ  से काफी सहयोग किया था। एक बार फिर उप्र को नया उप्र बनाने के उनके सपने को साकार करने में हमारा गु्रप पूरा सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा कि हम उप्र की सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। योगी जी देश के सबसे बड़े राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं। यहां कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है।

अडानी ने कहा, ‘‘ योगी के नेतृत्व में उप्र को आगे ले जाने में हमारा पूरा सहयोग रहेगा। हम उप्र के अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। हमारा समूह अगले पांच वर्षों में अलग-अलग क्षेत्रों में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा।’’
(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]


[@ साडी क्विन: शिल्पा शेट्टी, आइए डालते हैं एक नज़र....]