businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाटस चैट हिस्ट्री को कई डिवाइसों पर कर सकेंगे सिंक

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp to soon sync your chat history on multiple devices 448421नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर आजकल एक नए फीचर पर काम जारी है, जिससे यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को कम से कम अलग-अलग चार डिवाइसों पर सिंक कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप केवल एक ही डिवाइस पर काम करने में सक्षम है। यूजर्स अपने अकांउट को अलग-अलग डिवाइसों पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और काफी लंबे अर्से से यूजर्स की तरफ से इस फीचर को उपलब्ध कराए जाने की मांग थी।

व्हाट्सएप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट वाबेटाइन्फो के मुताबिक, यह मैसेजिंग ऐप एक ही अकांउट को अलग-अलग डिवाइसों पर चलाए जाने की संभावना पर काम कर रही है।

रविवार को इस रपट में कहा गया, एक ही समय में चार डिवाइसों पर अकांउट को चलाए जाने की दिशा में वह काम कर रहे हैं।

व्हाट्सएप पहले से ही एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस के लिए एक इंटरफेस के निर्माण पर काम कर रही है।

रिपोर्ट में कहा गया, जब यूजर किसी दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सएप को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए चैट हिस्ट्री को कॉपी करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में व्हाट्सएप को हमेशा वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत पड़ती है क्योंकि इस काम में आपके डेटा प्लान के एक बड़े हिस्से के खर्च होने की संभावना रहती है।

व्हाट्सएप द्वारा जब दूसरे डिवाइस पर सुरक्षित तरीके से चैट हिस्ट्री को कॉपी कर लिया जाता है तब जाकर आप उस डिवाइस से अपने अकांउट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, ध्यान देने वाली बात यह है कि इन अलग-अलग डिवाइसों में जब भी कोई मैसेज डिलिवर्ड होगा तब आपका चैट हिस्ट्री भी हमेशा इनमें सिंक होगी और जब आप किसी डिवाइस को इसके लिए यूज करेंगे या उस पर से व्हाट्सएप को हटाएंगे तो आपकी एन्क्रिप्शन कुंजी बदल जाएगी।

जब एन्क्रिप्शन कुंजी बदली जाएगी इस प्रक्रिया के दौरान सभी एक्टिव चैट को सूचित किया जाएगा। (आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]