businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाट्सएप का पिन्ड चैट अब एंड्रायड के लिए उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp pinned chats now available for android users 216094नई दिल्ली। मोबाइल मैसेजिंग सेवा वाट्सएप ने अपने पिन्ड चैट फीचर को सभी एंड्रायड उपयोगकर्ताओं के लिए लांच कर दिया है। पिन्ड चैट के माध्यम से अब आपको अपने परिवार या दोस्त को ढूंढऩे के लिए लंबी सूची नहीं खंगालनी होगी, बल्कि आप अपने पसंदीदा नाम को सबसे ऊपर पिन कर सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘उपयोकर्ता अब तीन पसंदीदा समूह या व्यक्ति को चैट सूची में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं।’’

वाट्सएप ने फरवरी में भारत में 20 करोड़ सक्रिय उपयोकर्ताओं की घोषणा की थी।

इसके अलावा मैसेजिंग प्लेटफार्म ने स्टेटस फीचर को भी अपडेट किया है, जिसमें उपयोकर्ता को तस्वीरें और वीडियो अपने कांटैक्ट्स के साथ सुरक्षित तरीके से साझा करने की सुविधा दी गई है।

सोशल नेटवर्किंग एप ने सभी डिवाइसों के लिए टू-स्टेप सत्यापन प्रक्रिया शुरू की है, जो उपयोकर्ता खाते की सुरक्षा बढ़ाता है।

(आईएएनएस)

[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]


[@ ये जॉब्स प्रेग्नेंट महिलायों के लिए हैं एकदम बेस्ट]


[@ यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर]