businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने राजस्थान में वीओएलटीई सेवा शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone launches volte service in rajasthan 298664जयपुर। प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में अपनी वीओएलटीई सेवाओं को लांच किया। इसके साथ ही वोडाफोन राज्य में वीओएलटीई सेवाएं उपलब्ध कराने वाला पहला जीएसएम ऑपरेटर बन गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि राज्य के उपभोक्ता अब सुपर-फास्ट कॉल कनेक्ट टाइम के साथ एचडी गुणवत्ता के वॉइस कॉल का अनुभव पा सकेंगे। वोडाफोन 4जी उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वोडाफोन के डेटा नेटवर्क पर वीओएलटीई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और सभी कॉल्स का शुल्क मौजूदा प्लान या पैक के अनुसार ही रहेगा।

वोडाफोन वीओएलटीई सेवाओं के लांच का ऐलान करते हुए वोडाफोन इंडिया राजस्थान के व्यापार प्रमुख अमित बेदी ने कहा, ‘‘हम अपने नेटवर्क के विस्तार, अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण के लिए पर्याप्त निवेश कर रहे हैं ताकि हमारे उपभोक्ता बेहतरीन सेवाओं और सहज कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकें। हमने राजस्थान के उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए यह पहल की है जिसके द्वारा वे अपने स्मार्ट डिवाइसेज पर उच्चस्तरीय कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।’’

हाल ही में वोडाफोन ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में वीओएलटीई सेवाएं लांच कीं और अगले कुछ महीनों में देश भर में ये सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
(आईएएनएस)

[@ ये 7 प्रकार के कछुए बदल देंगे आपकी किस्मत]


[@ पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल]


[@ अब नींद से घटेगा मोटापा, वो भी ऐसे... ]