businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने उद्यमों के लिए लांच किया सुपर आईओटी समाधान

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone launches super iot solution for enterprises 272199पणजी। उद्यमों को आईओटी में सक्षम बनाने के लिए वोडाफोन ने बुधवार को सुपर आईओटी समाधान लांच किया है जिसमें व्हीकल ट्रैकिंग, असेट ट्रैकिंग (फिक्स एवं मोबाइल) तथा पीपल ट्रैकिंग (स्कूली छात्र एवं कर्मचारी) शामिल हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उद्योग जगत का पहला समाधान है जिसने डिवाइस, एप्लीकेशन, कनेक्टिविटी, सर्विस प्लेटफॉर्म, सपोर्ट एवं सिक्योरिटी (सुरक्षा) प्रबन्धन को सक्षम बनाया है।

बयान में कहा गया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानि आईओटी डिजिटल बदलाव और डिजिटल इण्डिया का आधार है। एक अनुमान के अनुसार 2020 तक आईओटी का बाजार 9 अरब डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा।

कंपनी ने कहा कि सुपर आईओटी के साथ उद्यमों को कई आपूर्तिकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं के प्रबन्धन की समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। वे एप्लीकेशन विकास, डिवाइस प्रबन्धन, एनालिटिक्स और एप्लीकेशन इनेबलमेन्ट प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकेंगे। वे मैनेज्ड कनेक्टिविटी के जरिए अपनी सम्पत्ति का प्रबन्धन एवं नियन्त्रण कर सकेंगे।

गार्टनर सिम्पोसियम/आईटी एक्सपो 2017 के दौरान वोडाफोन सुपर आईओटी का लांच करते हुए वोडाफोन बिजनेस सर्विसेज के निदेशक निक ग्लिडोन ने कहा, ‘‘आईओटी में ग्लोबल लीडर होने के नाते वोडाफोन विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोटिव, युटिलिटीज, मैनुफैक्चरिंग, बैंकिंग और लॉजिस्टिक्स के साथ काम करता रहा है। हमने सम्पूर्ण सुरक्षित समाधान की आवश्यकता को समझते हुए सुपर आईओटी एंटरप्राइजेज उतारा है, जो आईओटी डिप्लॉयमेन्ट प्रक्रिया की जटिलताओं को दूर करेगा। इससे उद्यम अपने कारोबार के परिणामों पर ध्यान दे सकेंगे तथा इनोवेशन एवं विकास को प्रोत्साहित कर डिजिटल रूपान्तरण को बढ़ावा दे सकेंगे।’’

बयान में कहा गया कि वोडाफोन की पांचवीं सालाना आईओटी बैरोमीटर रिपोर्ट के अनुसार 81 फीसदी भारतीय संगठनों का मानना है कि आईओटी डिजिटल रूपान्तरण के लिए अनिवार्य है। उद्यम भी इसके फायदों के बारे में जागरुक हो रहे हैं, वे समझ रहे हैं कि आईओटी कई तरह से उनके कारोबार के लिए फायदेमंद हो सकता है और उनकी जटिल समस्याओं को सुलझा सकता है। यहां तक कि सही आईओटी समाधान की पहचान भी अपने आप में मुश्किल है, बाजार कई विक्रेताओं और प्लेटफॉम्र्स से भरा है।
(आईएएनएस)

[@ चमकती दमकती स्किन ,घरेलू उपाय]


[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]


[@ 6बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते]