businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने गुरुग्राम में दूसरा फ्री वाई-फाई बस-शेल्टर लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone launches second free wi fi bus shelter in gururgram 256447गुरुग्राम। वोडाफोन इंडिया ने गुरुग्राम के सेक्टर-14 बस स्टॉप पर दूसरे फ्री वाई-फाई बस शेल्टर लांच किया। हाल ही में हुडा सिटी सेंटर पर स्थापित किए गए वोडाफोन के पहले फ्री वाई-फाई बस शेल्टर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद वोडाफोन ने यह पहल की है। फ्री वाई-फाई बस शेल्टर का उद्घाटन आईपीएस दीपक गहलावत ने किया।
 
वोडाफोन वाई-फाई हॉट-स्पॉट नेटवर्क  दिल्ली-एनसीआर की 116 प्रमुख लोकेशनों पर उपलब्ध है, जिसमें लोकप्रिय बाजार/मॉल, अस्पताल, कॉलेज आदि शामिल हैं। इसके अलावा 20 मिनट फ्री वाई-फाई सेवा सभी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर के उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली हाट (आईएनए मार्केट), खान मार्केट, फोर्टिस अस्पताल (गुरुग्राम) तथा दिल्ली एनसीआर के सभी वोडाफोन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
 
वोडाफोन इंडिया में दिल्ली एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, ‘‘वोडाफोन भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली/एनसीआर में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए हम इस तरह के प्रयास करते रहे हैं। नागरिकों ने हुडा सिटी सेंटर पर हमारे पहले फ्री वाई-फाई बस शेल्टर को खूब पसंद किया और हमें खुशी है कि अब हम गुरुग्राम के सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए अपना दूसरा फ्री वाई-फाई बस शेल्टर लेकर आए हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप]


[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]


[@ भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के नाम है यह खास रिकॉर्ड, देखें...]