businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने लॉन्च किया रेडी स्टार्ट-अप किट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone launches ready start up kit 259206बेंगलुरू। वोडाफोन इंडिया ने भारतीय स्टार्ट-अप अभियान को सशक्त बनाने के लिए यहां मंगलवार को रेडी स्टार्ट-अप किट लॉन्च किया। इस किट में ऐसे अत्याधुनिक समाधान शामिल हैं, जो स्टार्ट-अप को कारोबार नियंत्रण व प्रबंधन में मदद करेंगे।

टेकस्पाक्र्स में किट लॉन्च करते हुए वोडाफोन इंडिया के एमडी और सीईओ सुनील सूद ने कहा, ‘‘हम डिजिटल इंडिया के सशक्तीकरण में स्टार्ट-अप की भूमिका को समझते हैं। इनोवेशन एवं स्थायी विकास के लिए तकनीकी सहयोग एवं भरोसेमंद साझेदारों का साथ बेहद जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह समाधान स्टार्ट-अप समुदाय के सशक्तीकरण के लिए गेम-चेंजर साबित होगा और यह इस क्षेत्र में नवाचार व तीव्र विकास को प्रोत्साहित करेगा।

रेडी स्टार्ट-अप किट में वोडाफोन के उद्योग-अग्रणी आईओटी मैनेज्ड कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से 6 महीने के लिए विशेषज्ञों का सहयोग एवं रेंटल फ्री पैकेज मिलेगा। ये समाधान 50 आईओटी सिम के माध्यम से पेश किए जाएंगे।

आईओटी समाधान चुनने वाले स्टार्ट-अप अपने उत्पादों एवं सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ा सकेंगे तथा वोडाफोन के प्रोग्रामेटिक मार्केटिंग समाधानों में उपभोक्ताओं को शामिल कर सकेंगे, जिसमें मार्केटिंग के लिए 50,000 एसएमएस तक का फ्री पैकेज शामिल है।
(आईएएनएस)

[@ जीरा के लाभ क्या जानते हैं आप! ]


[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]


[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]