businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने गुरुग्राम का पहला वाईफाई युक्त बस-शेल्टर बनाया

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone launches gurugram first wi fi enabled bus shelter 237902गुरुग्राम। वोडाफोन इण्डिया ने मंगलवार को हुडा सिटी सेंटर पर गुरुग्राम के पहले वाईफाई इनेबल्ड बस शेल्टर का लांच किया। वाईफाई बस शेल्टर के द्वारा उपभोक्ता रोजाना 20 मिनट तक के लिए कॉम्प्लीमेंटरी वाईफाई का लाभ उठा सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वोडाफोन की अनूठी पेशकश के तहत किसी भी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर के उपभोक्ता इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस पहल के माध्यम से वोडाफोन ऐसा सहज, टेक्नॉलजी-इनेबल्ड वाईफाई नेटवर्क पेश करेगा जिससे क्षेत्र के स्मार्टफोन उपयोगकतार्ओं में डेटा की खपत बढ़ेगी।  

इसमें बताया गया कि हुडा सिटी सेंटर पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में इस शेल्टर की स्थापना के लिए यह उपयुक्त स्थान है। अगले कुछ दिनों में वोडाफोन अपने डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क पर ऐसे कई और वाईफाई बस शेल्टर स्थापित करेगा। वोडाफोन वाईफाई हॉट-स्पॉट नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर की 115 प्रमुख लोकेशनों पर उपलब्ध है जिसमें लोकप्रिय बाजार/ मॉल, अस्पताल, कॉलेज आदि शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि वोडाफोन अपने प्रीपेड रीचार्ज एवं पोस्टपेड रैड उपभोक्ताओं के लिए फ्री वाईफाई ऑफर्स की बहार लेकर आया है ताकि उपभोक्ता इन वाईफाई लोकेशनों का फायदा उठा सकें। इसके अलावा 20 मिनट फ्री वाईफाई सेवा (सभी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर के उपभोक्ताओं के लिए) दिल्ली हाट (आईएनए मार्केट), खान मार्केट, फोर्टिस अस्पताल (गुरुग्राम) तथा दिल्ली एनसीआर के सभी वोडाफोन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

(आईएएनएस)

[@ दुनिया का सबसे बडा परिवार: पति एक,39 पति्नयां...]


[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]


[@ अंक ज्योतिष से जानें कैसे प्रेमी है आप?]