businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन-आइडिया विलय साल 2018 में होगा पूरा

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone idea merger will be completed in 2018 240425नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा वोडाफोन इंडिया-आइडिया सेलुलर के विलय को मंजूरी देने के एक दिन बाद दोनों कंपनी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अन्य कानूनी मंजूरियां भी जल्द मिल जाएगी और दोनों कंपनियों का विलय साल 2018 में हो जाएगा।

वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विट्टोरियो कोलाओ और आदिय्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं, जिन्होंने वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर के विलय को मंजूरी प्रदान की है। उम्मीद है कि अन्य कानूनी मंजूरियां भी जल्द मिल जाएंगी और हमारा अनुमानन है कि साल 2018 के दौरान विलय का काम पूरा हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वोडाफोन इंडिया और आइडिया के विलय से डिजिटल इंडिया का एक नया विजेता पैदा होगा। हम प्रधान मंत्री और सरकार के डिजिटल भारत के विजन को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और विश्व स्तरीय 4 जी/4जी+ नेटवर्क के साथ देशभर के गांवों, कस्बों और शहरों से जुड़ेंगे।’’

वोडाफोन इंडिया और आदित्य बिड़ला समूह की प्रवर्तित आइडिया सेल्युलर ने 20 मार्च को अपने विलय की घोषणा की थी। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला इसके अध्यक्ष होंगे।
(आईएएनएस)

[@ अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें]


[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]


[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]