businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन ने करनाल में वंचित बच्चों को दी अध्ययन सामग्री

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone given to disadvantaged children study in karnal 173721करनाल। भारत के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता-वोडाफोन इण्डिया ने करनाल के एमडीडी बाल भवन का दौरा अनाथालय के 150 से अधिक बच्चों को शैक्षणिक सामग्री से युक्त बैग उपहार स्वरूप दिए। यह पहल वंचित समुदायों के इन बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देगी, उनकी कल्पनाओं को नए आयाम देकर नई चीजें सीखने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

 वोडाफोन ने करनाल स्थित एमडीडी बाल भवन के साथ हाथ मिलाए हैं, जो वचिंत समुदायों के बच्चों को प्यार और देखभाल उपलब्ध कराने के इरादे से काम करता है, उनके बेहतर कल की दिशा में प्रयासरत है। वोडाफोन ने उनकी पसंद की किताबों, रंग-बिरंगे पैन एवं क्रेयॉन और चॉकलेट से युक्त बैग उपहारस्वरूप देकर बच्चों की रचनात्मकता को नई राह देने की कोशिश की है।

 करनाल में इस पहल के बारे में अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए वोडाफोन में हरियाणा के बिजनेस हैड मोहित नारू ने कहा, ‘‘वोडाफोन समाज में विकास एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि शिक्षा देश में विकास का सबसे महत्वपूर्ण अवयव है। इस पहल के माध्यम से हम चाहते हैं कि हर बच्चे को मूल शिक्षा मिले जो समाज में बदलाव लाने के लिए भी जरूरी है। यह बच्चों को सीखने एवं आत्मनिर्भर बनने में मदद करने की दिशा में हमारा पहला कदम है।’’

वोडाफोन पूरे उत्साह के साथ लोगों के कल्याण के लिए काम करता है और स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण में उच्चतम मानदण्ड हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल के तहत वोडाफोन की टीम ने अनाथालय के बच्चों के साथ एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया जिसमें उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें यातायात के मूल नियमों के बारे में भी बताया गया जैसे सडक़ कैसे पार करें, गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट पहनें, स्पीड लिमिट यानि वाहन की गति का ध्यान रखें तथा दोपहिया वाहन चलाने वाले एवं पीछे सवारी करने वालों के लिए हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में बताया गया।
(आईएएनएस)

[@ ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक]


[@ नरक का दरवाजा, 42 सालों से लगातार जल रही है आग]


[@ नौकरी पाने के अचूक और सरल उपाय ]