businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीएनएल, बीएसएनएल ने लॉन्च की आपदा प्रबंधन सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vnl bsnl launch disaster management service in india 259836नई दिल्ली। देश की दूरसंचार उपकरण प्रदान करने वाली कंपनी विहान नेटवक्र्स लिमिटेड (वीएनएल) ने भारत में आपदा प्रबंधन प्रदान करने के लिए ‘रिलीफ 123’ सेवा शुरू करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

‘रिलीफ 123’ सेवा सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक एकीकृत आपदा प्रतिक्रिया समाधान है। यह सोल्यूशन वीएनएल द्वारा डिजाइन और निर्मित किया जाएगा जबकि कनेक्टिविटी बीएसएनएल द्वारा प्रदान की जाएगी।

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2017 में कहा, ‘‘हमारा देश प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त है, यह देखते हुए, व्यापक संचार समाधान की जरूरत है जिससे आपदा प्रबंधन एजेंसियां तेजी से और अधिक विश्वसनीयता से राहत और बचाव अभियान चला सकें।’’

इस तरह के व्यापक संचार समाधान दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और आपदा प्रबंधन एजेंसियों राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा राहत दल को बेहतर समन्वय के लिए एक मंच पर लाएगा।

वीएनएल के संस्थापक अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मोबाइल कांग्रेस के पहले दिन से ही, एक लैटिन अमेरिकी कंपनी हमारे पास सोल्यूशन के लिए जुड़ी हुई थी। तकनीक का परीक्षण भारत में किया गया जो 100 फीसदी सफल रहा।’’

‘रिलीफ 123’ एक एकीकृत पोर्टेबल संचार समाधान है जो आवश्यक हार्डवेयर में पोर्टेबल परिवहनीय ट्रेलर-ऑन-व्हील्स से लैस रहती है।

यह सेवा आपदा स्थान पर कनेक्टिविटी बहाल करेगी, प्रभावित लोगों को ढूंढने में मदद करेगी और तुंरत राहत के लिए सूचनाएं जुटाएगी।

इस मॉडल को सार्क देशों को भी दिया जा सकता है, जिसके तहत बीएसएनएल उन देशों के स्थानीय मोबाइल सेवा ऑपरेटरों के साथ मिलकर समझौते को अंतिम रूप देगा।

देश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवाज और डेटा कनेक्टिविटी को लागू करने के लिए दोनों कंपनियां बीएसएनएल व वीएनएल अतीत में भागीदारी कर चुकी हैं।(आईएएनएस)

[@ ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल]


[@ होममेड उपाय अपनाएं, काले-घने और खूबसूरत बाल पाएं ]


[@ लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...]