businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीवो ने भारत में ऑनलाइन स्टोर खोला

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 vivo opens online store in india 286922नई दिल्ली। ऑनलाइन बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने सोमवार को भारत में अपना ई-स्टोर लांच किया, जो देश भर में उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति करेगी। वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी केनी जेंग ने एक बयान में कहा, नए ई-स्टोर के साथ, वीवो के स्मार्टफोन की नवीन श्रेणी विशेष लांच ऑफर्स के साथ हमारे देश भर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने कहा कि वीवो की नवीन श्रेणी के स्मार्टफोन देश भर के 10,000 डाक सेवा क्षेत्रों में उपलब्ध होगी। हैंडसेट निर्माता ने यह भी घोषणा की कि 'लांच कार्निवल' के तहत वह स्मार्टफोंस पर 16-18 जनवरी को विशेष छूट देगी।

खरीदारों को इस दौरान चुने हुए स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन, 12 महीनों का शून्य लागत ईएमई और वीवो वी7 और वी7प्लस स्मार्टफोन्स पर एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा। कंपनी इसके अलावा अपना ई-स्टोर एप्लिकेशन लांच करने की योजना बना रही है, जिसमें संवर्धित वास्तविकता (एआर) समर्थित लाइव चैट का विकल्प मिलेगा, ताकि ग्राहकों को खरीद निर्णय में मदद मिले।

[@ B. Spl: पढ़ाई से बचने के लिए यह काम करती थी चुलबुली काजोल]


[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]


[@ राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]