businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीडियोकॉन टेलीकॉम ने ई-केवाईसी व्यवसाय में प्रवेश किया

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 videocon telecom entered the e kyc business 238699चंडीगढ़। वीडियोकॉन टेलीकॉम ने आधार आधारित डिजिटलीकरण प्रदान करने के लिए ई-केवाईसी व्यवसाय में प्रवेश की घोषणा की। ई-केवाईसी किसी भी संगठन की केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक सरकारी अनुमोदित पेपरलेस, सत्यापन (वेरिफिकेशन) विधि है। यह सेवा किसी भी संगठन की अलग-अलग आवश्यकताओं के अनुसार वेरिफिकेशन करेगी।

वीडियोकॉन टेलीकॉम ने आधार आधारित सत्यापन के लिए एएसए और एयूए दोनों लाइसेंस प्राप्त किए हैं। कंपनी यूआईडीएआई के साथ किसी भी व्यक्ति की पंजीकरण प्रक्रिया के लिए लिंक के रूप में कार्य करेगी और बिना किसी परेशानी के पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से एक पहचान लेगी।

वीडियोकॉन के ई-केवाईसी वर्टीकल का उद्देश्य वित्त, बीमा, आतिथ्य, शिक्षा आदि के सभी प्रमुख क्षेत्रों को डिजिटाइज करना है। इससे सरकारी संगठनों को बेहद संवेदनशील स्थानों पर आधार आधारित उपस्थिति, दूरदराज के स्थानों पर संगठनों में उपस्थिति को लेकर हर प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।

वीडियोकॉन टेलीकॉम के सीईओ अरविंद बाली ने कहा, ‘‘डिजिटलीकरण भारत के लोगों को विकास के लाभ पर पहुंचने का एकमात्र निश्चित तरीका है और इससे आठ से 10 प्रतिशत निरंतर जीडीपी विकास का लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए नई क्षमता पैदा होगी। डिजिटल भारत निश्चित रूप से भारत को जीवंत और मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए सबसे उपयुक्त है।’’

(आईएएनएस)

[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे]