businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीडियोकॉन एज की नजर 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 videocon edge eyes 12 pc market share in 2017 18 242914नई दिल्ली। वीडियोकॉन की स्मार्ट सॉल्यूशंस एवं एंटरप्राइज कम्युनिकेशन इकाई वीडियोकॉन एज ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 195 करोड़ रुपये के कारोबारी लक्ष्य के साथ कुल एंटरप्राइज कम्युनिकेशन बाजार की करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि एंटरप्राइज कम्युनिकेशन खंड में ए2पी (एप्लीकेशन टु पर्सन) एसएमएस, ओबीडी-आईवीआर (आउटबाउंड डायलर-इंटरऐक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) और अन्य क्लाउड आधारित समाधान प्रमुख हैं जिनमें मिस्ड कॉल और शॉट/लांग कोड सॉल्यूशंस शामिल हैं।

बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा), ई-कॉमर्स, रिटेल, मीडिया एवं मनोरंजन, पर्यटन, वेलनेस, शैक्षणिक एवं सरकारी क्षेत्र द्वारा अपने ग्राहकों के लिए लेन-देन एवं प्रचार प्रसार के संदेशों के लिए इनका व्यापक इस्तेमाल किया जाता है।

वीडियोकॉन टेलीकॉम एंड स्मार्टफोन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बाली ने कहा, ‘‘एंटरप्राइज कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस इकाई ने पिछले साल बहुत बढिय़ा काम किया और कई एंटरप्राइज एवं सरकारी क्षेत्र के ग्राहक बनाए। एंटरप्राइज कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस का बाजार करीब 1600 करोड़ रुपये का है और हम इस वित्त वर्ष में 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी यानी 195 करोड़ रुपये का कारोबारी लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि एंटरप्राइज कम्युनिकेशन बाजार पर ए2पी एसएमएस का दबदबा है। टेक्नोलॉजी के 2जी से 3जी और फिर 4जी में जाने के बावजूद मोबाइल टेलीफोनी के क्षेत्र में यह पुराना टूल अब भी प्रभावी है। एक समय पी2पी (एक साथी से दूसरे साथी को) के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला एसएमएस अब नयी भूमिका ए2पी (एप्लीकेशन टु पर्सन) मैसेजिंग में आ गया है। जहां यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाले एप्लीकेशंस की अगुवाई के चलते पी2पी मैसेजिंग में गिरावट आई है, इस वैश्विक सेवा का नए ढंग से इस्तेमाल बढ़ा है। ए2पी एसएमएस बाजार इस साल 180 अरब एसएमएस से अधिक का रहने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी अधिक है।

श्री बाली ने कहा, ‘‘यह बाजार अगले कुछ वर्षो में दोगुना बढऩे की संभावना है। 1.1 अरब मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ भारत में मौजूदा ए2पी एसएमएस बाजार का आकार करीब 180 अरब सालाना का है जिसमें प्रति माह प्रति मोबाइल उपभोक्ता 13.5 ए2पी एसएमएस बैठता है। दिलचस्प बात यह है कि यह शेष दुनिया के औसत ए2पी एसएमएस उपभोग का केवल करीब एक चौथाई है जोकि प्रति उपभोक्ता प्रति माह 53 ए2पी एसएमएस है। इसलिए, इस कारोबार के लिए भारी संभावनाएं हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ इन्हें खाने से आता है चेहरे पर डबल निखार]


[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]


[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]