businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाटिका होटल्स ने गोल्डमैन सैक्स से 300 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vatika hotels buys out goldman sachs stake worth 300 crore 285900नई दिल्ली। वाटिका समूह की आतिथ्य शाखा और गुरुग्राम की प्रमुख रियल एस्टेट और आतिथ्य कंपनी वाटिका होटल्स ने अमेरिका की बैंकिंग समूह गोल्डमैन सैक्स से अपने 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर वापस खरीद लिए हैं और अब कंपनी के पास उसके 100 फीसदी शेयरों का स्वामित्व है।

साल 2007 में वाटिका समूह ने शेयरों के माध्यम से 900 करोड़ रुपये जुटाए थे। गोल्डमैन सैक्स ने बेयर कैपिटल पार्टनर्स के साथ सबसे बड़े निवेशक के रूप में समूह में 600 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा वाचोविया बैंक ने 200 करोड़ रुपये और जहीर मॉरिशस ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

इसके बाद गोल्डमैन सैक्स ने वाटिका होटल्स में सीसीडी (कंपलसरी कंवर्टिबल डिवेंचर) के माध्यम से 300 करोड़ रुपये का और निवेश किया था, जिसे बाद में साल 2015 में शेयरों में बदल दिया गया।

एक प्रमुख वैश्विक निवेश संगठन जीआईसी ने भी साल 2014 में वाटिका समूह में निवेश किया था, जो अभी भी बरकरार है।

वाटिका होटल्स के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला ने बताया, ‘‘आनेवाले सालों में हमने कई विकास योजनाएं बनाई है और हमारा लक्ष्य साल 2018 की तीसरी तिमाही में आईपीओ जारी करना है।’’

--आईएएनएस


[@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]


[@ आइए मिलते हैं दुनियां की अजीबो-गरीब महिलाओं से]


[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]