businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिका ने चीनी उत्पादों से अस्थाई तौर पर शुल्क हटाया

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 us temporarily suspends tariffs on chinese products 314932वाशिंगटन। अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच हुए समझौते के बाद चीनी उत्पादों से अस्थाई रूप से शुल्क हटा दिया गया है।

यह कदम द्विपक्षीय व्यापार घाटा कम करने के लिए उठाया गया है।

नुचिन ने रविवार को ‘फॉक्स न्यूज संडे’ शो में साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘हम व्यापार युद्ध को रोकना चाहते हैं। फिलहाल, हमारे बीच उत्पादों पर लगाए गए आयात शुल्क को रोकने पर सहमति बनी है।’’

हाल के कुछ सप्ताह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 150 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने की धमकी दी थी।

वाशिंगटन में दोनों देशों के बीच दो दिन तक चली वार्ता में अमेरिका और चीन ने शनिवार को एक समझौते का ऐला किया, जिसके तहत चीन ने अमेरिकी सामानों को खरीदने पर सहमति जताई।
(आईएएनएस)

[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]


[@ ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब म्यूजियम, पहले कभी नहीं देखे होंगे]


[@ जानिए कि आखिर क्या सुनना चाहती हैं लडकियां]