businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्याज दरें बढऩे के बाद अमेरिकी शेयरों में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 us stocks tick down after fed hikes rates 278879न्यूयॉर्क। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयरों में गिरावट का रुख रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार के कारोबार में 76.77 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 24,508.66 पर बंद हुआ।

एसएंडपी 500 सूचकांक 10.84 अंकों यानी 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,652.01 पर बंद हुआ।

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 19.27 अंकों यानी 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,856.53 पर बंद हुआ।

फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में इजाफा किया था। फेड रिजर्व ने साल 2017 में तीसरी बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं, जिसे निवेशक पचा नहीं पा रहे हैं।
(आईएएनएस)

[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]


[@ माँ बाप के झगड़ों से बच्चों पर होते है, ये 5 बुरे असर]


[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]