businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 us federal reserve leaves interest rates unchanged 268231वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के अगले अध्यक्ष की नियुक्ति की संभावनाओं के बीच फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान संबंधित बाधाओं के बावजूद अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती बनी हुई है और आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है।

वाणिज्य विभाग की बीते सप्ताह की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की अर्थव्यवस्था साल की तीसरी तिमाही में तीन फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ी है लेकिन यह दूसरी तिमाही में 3.1 फीसदी थी।

फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला ट्रंप द्वारा फेड रिजर्व का अध्यक्ष चुनने के एक दिन पहले आया है।

ट्रंप ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कहा था, ‘‘मैं कल फेडरल रिजर्व के अगले प्रमुख के नाम की घोषणा करूंगा। मुझे लगता है कि आप इस शख्स से बहुत प्रभावित होंगे।’’

(आईएएनएस)

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ इतने लम्बे पैर देख रह जाएंगे दंग ]


[@ होममेड उपाय अपनाएं, काले-घने और खूबसूरत बाल पाएं ]