businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में 2.6 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 us economy up 26 pc in second quarter 241285वाशिंगटन। साल की दूसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सालाना वृद्धि दर 2.6 फीसदी रही है। अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को अपने पहले अस्थायी अनुमान में यह जानकारी दी है।

एफे न्यूज के मुताबिक, यह पहली तिमाही की तुलना में दोगुनी है, जोकि 1.2 फीसदी रही थी। हालांकि उसका अस्थायी अनुमान 1.4 फीसदी लगाया गया था।

सकल घरेलू उत्पाद में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि अर्थशास्त्रियों के पूवार्नुमान के अनुरूप थी और 2016 की अंतिम तिमाही में 2.1 प्रतिशत रही थी। यह उपभोक्ता खर्च में हुई 2.8 फीसदी की तेज वृद्धि का नतीजा है, जो पहली तिमाही में 1.1 फीसदी रही थी।

अमेरिका की जीडीपी की रफ्तार लगातार 11 सालों से 3 फीसदी से कम रही थी और पिछले साल महज 1.6 फीसदी थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार संभाला था और अवसंरजना पर खर्च बढ़ाकर व कॉरपोरेट कर की दरों को घटाकर जीडीपी की सालाना दर 3 से 4 फीसदी तक रखने की कसम खाई थी।
(आईएएनएस)

[@ यहां हुए हादसे ने दहला दिया सभी का दिल...]


[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]


[@ कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये]