businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कर सुधार विधेयक के पारित होने की उम्मीदों से अमेरिकी डॉलर में उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 us dollar rises on tax reform expectation 279126न्यूयॉर्क। कर सुधार विधेयक के पारित होने की उम्मीदों के बीच शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती रही।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को यूरो पिछले सत्र के 1.1799 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.1759 डॉलर रहा। वहीं ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3441 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3325 डॉलर रहा।

ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7676 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.7648 डॉलर रहा।

निवेशक अमेरिकी कर सुधार विधेयक पर नजर बनाए हुए हैं। इस विधेयक पर सदन में चर्चा होगी।

डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 93.927 पर रहा।

[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]


[@ सौंदर्य पाठ्यक्रमों से दें करियर को पंख]


[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]