businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बोइंग, एयरबस को ईरान को विमान बेचने की अनुमति

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 us allows boeing airbus to sell planes to iran 90201न्यूयार्क। उड्डयन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस और बोइंग ने भारी राजनीतिक विरोध के बावजूद ईरान एयर को जेट विमानों की बिक्री को पूरा करने के लिए अमेरिकी सरकार से लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस लाइसेंस के अंतर्गत ईरान की राष्ट्रीय विमान सेवा ईरान एयर को 80 विमानों की बिक्री पूरी की जा सकेगी। वहीं, एयरबस ने शुरुआती 17 विमानों की बिक्री का लाइसेंस मिलने की पुष्टि की। एयरबस ने ईरान एयर के साथ जनवरी में कुल 118 विमानों की बिक्री का सौदा किया था, जिसमें से शुरुआत में 17 विमानों की आपूर्ति की जाएगी।

यूएसए टूड़े ने एयरबस के प्रवक्ता मैरी एने ग्रेसजीन के हवाले से बताया, ‘‘करीब 8 करोड़ की आबादी के देश में कम से कम 400 से 500 नए वाणिज्यिक विमानों की जरूरत है, जो ईरान के पुराने पड़ चुके विमानों की जगह ले सके और पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा कर सके।’’

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि इन लाइसेंसों में यह सख्त शर्त भी शामिल है कि विमानों का केवल वाणिज्यिक यात्री विमानों के रूप में ही इस्तेमाल किया जाएगा तथा इसे दोबारा बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा।

यह फैसला न सिर्फ दोनों विमानन कंपनियों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह ईरान के नेताओं के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े प्रतिबंधों के हटने के बाद दुनिया से नए सिरे से जुडऩा चाहते हैं। (आईएएनएस)