businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब उडद की दाल बनी सिरदर्द, 30 रुपये किलो तक हुई महंगी

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 urad dal goes much expensive by 30 rs per kg 39111नई दिल्ली। एनडीए सरकार के लिए अब उड़द दाल सिरदर्द बन गयी है। अरहर की कीमतों में थोड़ी गिरावट दजऱ् हुई तो अब उड़द दाल कई बड़े शहरों में महंगी हो गयी है।
पिछले एक महीने में उड़द दाल देश के 15 अहम शहरों में 10 से 30 रुपये तक महंगी हो गयी है, वो भी तब जब सरकार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हज़ारों टन दाल का आयात कर चुकी है। उड़द दाल महंगी हुई तो उसकी बिक्री भी तेज़ी से घट गयी है। दिल्ली के साउथ एवेन्यू कॉलोनी में दशकों से किराना की दुकान चला रहे खुदरा व्यापारी अशोक खुराना कहते हैं, उड़द दाल दिल्ली में अरहर दाल से भी महंगी हो गयी है...पहले महीने में अगर हम 100 किलो तक बेचते थे तो अब 25 किलो ही बिकता है...लोग अब दाल बेहद कम खरीद रहे हैं।

खाद्य मंत्रालय के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक महीने में उड़द दाल की कीमत ग्वालियर में 115 रुपये प्रति किलो से बढक़र 145 रुपये प्रति किलो हो गयी यानी 30 रुपये महंगी। इस दौरान पंचकुला में भी उड़द दाल की कीमत 120 रुपये प्रति किलो से बढक़र 150 रुपये प्रति किलो हो गयी यानी 30 रुपये महंगी। यही हाल हिसार का भी रहा जहां पिछले चार हफ्तों में उड़द दाल 130 रुपये प्रति किलो से बढक़र 160 रुपये प्रति किलो हो गयी जबकि गुडग़ांव में इसकी कीमत 132 रुपये प्रति किलो से बढक़र 158 रुपये प्रति किलो हो गयी यानी 26 रुपये महंगी।