businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूआईडीएआई ने एयरटेल, एयरटेल पेमेंट बैंक की केवाईसी सेवा रोकी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uidai temporarily suspends airtel airtel payments bank aadhaar linked e kyc services 279462नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अस्थायी रूप से दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और समूह के भुगतान बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक की ‘आधार से जुड़ी ई-केवाईसी’ सेवाओं पर रोक लगा दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि हमें यूआईडीएआई का आधार से जुड़ी ई-केवाई सेवाओं के अस्थायी निलंबन के अंतरिम आदेश प्राप्त हुए है, जब तक कि एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों के जुडऩे से संबंधित प्रक्रिया पर वह संतुष्ट नहीं हो जाती है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हम प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसका समाधान निकल जोगा। हमारी प्रक्रियाओं की जांच की जा रही है। सभी दिशा निर्देशों के तहत कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।’’

यूआईडीएआई की ‘आधार से जुड़ी ई-केवाईसी’ सेवाएं सेवा प्रदाता को तुरंत, इलेक्ट्रॉनिक रूप से, उपभोक्ता की पहचान, पते का प्रमाण, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल से जुड़ी जानकारी मुहैया कराती है।

आधार प्रमाणीकरण और ई-केवाईसी सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों और सरकारी संगठनों के लिए एक लाइसेंस के तहत मुहैया कराई जाती है।
(आईएएनएस)

[@ माता-पिता का इंटिमेट वीडियो बना बालक ने फेसबुक फ्रेंड को भेजा]


[@ पार्टनर क्यों होता है पराई औरत की ओर आकर्षित!]


[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]