businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूको बैंक को 2134 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uco bank posts net loss of rs 2134 cr in q4 312620कोलकाता। सरकारी यूको बैंक को 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान कुल 2,134.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसका प्रमुख कारण फंसे हुए कर्जे (गैर-निष्पादित संपत्तियां) हैं, जिसके लिए कंपनी ने प्रावधान (अपनी संपत्तियों में उसकी गिनती नहीं की है) किया है।

वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में बैंक ने 588.19 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 3,424.65 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 3,906.74 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में फंसे हुए कर्जों के लिए बैंक ने कुल 3,133.52 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 1,577.60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) वित्त वर्ष 2017-18 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 36 फीसदी बढक़र 30,549.92 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 22,540.95 करोड़ रुपये थी।

(आईएएनएस)

[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]


[@ यह योग बनता है तलाक का कारण, जानिए राहु के दोष और उपाय]


[@ इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों]