businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूसी ब्राउजर ने प्ले स्टोर पर की वापसी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uc browser has returned to the google play store 273934नई दिल्ली। गूगल प्ले स्टोर से एक हफ्ते से ज्यादा समय तक हटे रहने के बाद अलीबाबा की स्वामित्व वाली कंटेंट एग्रीगेशन प्लेटफार्म यूसीवेब ने बुधवार को कहा कि यूसी ब्राउसर का एक नया संस्करण अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से कथित रूप से डेटा सुरक्षा उल्लंघन को लेकर हटा दिया गया था, हालांकि कंपनी ने बाद में इससे इनकार किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, यूजर्स के लिए नया संस्करण गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले की सख्त नीतियों के अनुरूप है। अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग के प्रमुख योंग ली ने कहा, प्ले स्टोर पर यूसी ब्राउजर की छोटी सी अवधि की अनुपस्थिति के दौरान हम इसकी तकनीकी सेटिंग्स की जांच करते रहे।

इस दौरान हमें अपने उत्पाद के लिए यूजर्स का निरंतर जुनून देखने को मिला, जिन्होंने मुख्य एप की अनुपस्थिति में उसके मिनी संस्करण यूसी ब्राउजर मिनी को प्ले स्टोर पर मुफ्त एप श्रेणी का शीर्ष एप बना दिया। कंपनी का दावा है कि यूसी ब्राउजर 45 फीसदी उपभोक्ता आधार के साथ मोबाइल प्लेटफार्म पर भारत का सबसे प्रसिद्ध एप है, जिसके गूगल क्रोम का नंबर है। यूसी ब्राउजर ने गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।

[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]


[@ समझें अशुभ इशारें और ये करें उपचार]


[@ ऐसे करेंगे मंत्रों का जाप तो हर काम होगा सफल]