businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूबीआई की 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ubi plans to raise up to rs 500 crore 273935कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने बुधवार को कहा कि वह बासिल 3 के अनुरूप बांड्स जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। यूबीआई इस बांड के लिए बोर्ड की मंजूरी चाहता है, जिसके निदेशक मंडल की छह दिसंबर को बैठक होने वाली है।

बैंक ने नियामकीय दाखिले में कहा, 500 करोड़ रुपये तक के बासिल 3 के अनुरूप अतिरिक्त टीयर-1 बांड्स जारी करने पर छह दिसंबर को होनेवाली निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बासिल 3 के तहत, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 10.07 फीसदी था, जिसकी सीमा 30 सितंबर, 2017 को 7.98 फीसदी थी।

बैंक ने हाल ही में अपने पूंजी पर्याप्तता अनुपात को मजबूत करने के लिए 830 करोड़ रुपये के टीयर 1 और टीयर 2 बांड जारी किए थे। यूबीआई ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 344.83 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 43.53 करोड़ रुपये का मुनाफा था।

[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]


[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]