businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उबर ने अलीपे से की वैश्विक साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uber ties up with alipay globally 33800नई दिल्ली । ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर भुगतान मंच अलीपे से वैश्विक साझेदारी की घोषणा की। इसका लाभ चीन के यात्रियों को 400 से अधिक शहरों में उबर की सेवा हासिल करने में मिलेगा। यह बात कंपनियों ने मंगलवार को यहां कही।

भारत में उबर की सेवा का उपयोग करने वाले पेटीएम मंच का उपयोग कर सकेंगे। चीन के अलीबाबा समूह और उसकी सहायक कंपनी एंट फायनेंशियल ने पहले पेटीएम की होल्डिंग कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदी थी।

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘एंड फायनेंशियल के साथ रणनीतिक साझेदारी का लाभ उठाते हुए हम उबर सहित कई और वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं, ताकि अपने 12.6 करोड़ उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अपना प्रभाव बढ़ा सकें।’’

उबर एशिया पैसेफिक के कारोबारी प्रमुख एरिक अलेक्जेंडर ने कहा, ‘‘अलीपे के साथ साझेदारी करने से हम इस अत्याधुनिक सेवा को चीन के निरंतर बढ़ रहे यात्रियों तक अपनी सेवा पहुंचा सकेंगे, जो दुनियाभर में उबर की सेवा लेना पसंद करते हैं।’’(आईएएनएस)