businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर का एपीआई सभी डेवलपर के लिए उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter rolls out account activity api for all developers 314124सैंन फ्रैंसिस्को। ऑनलाइन नेटवर्किंग सेवा ट्विटर ने घोषणा की है कि डेवलपरों के लिए इसके नए खातों एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) अब उपलब्ध है और इसकी परंपरागत सेवा अब 19 जून के बजाए 16 अगस्त को समाप्त होगी।

ट्विटर ने डेवलपर के लिए अप्रैल 2017 में खाता कार्यकलाप यानी अकाउंट एक्टिविटी एपीआई उपलब्ध कराने की घोषाणा की थी जोकि उन्हें बेहतर अनुभव दिलाने वाले कार्य व्यापार तैयार करने में सक्षम बना सके।

माइक्रोब्लॉगिंग मंच की ओर से बुधवार को कहा गया, ‘‘आज हम यह घोषाणा करते हुए खुश हैं कि अकाउंट एक्टिविटी एपीआई अब हमारे डेवलपर पोर्टल के जरिए सभी डेवलपर के लिए उपलब्ध है।’’

ट्विटर इसके साथ ही अपने परंपरागत सेवा जैसे स्ट्रीम्स, यूजर स्ट्रीम्स और रेस्ट डायरेक्ट मैसेज को बदल रहा है।


[@ आखिर क्यों करती हैं लडकियां Break-up]


[@ इन छह चीजों का करें रोज दर्शन, खुल जाएगी किस्मत ]


[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]