businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर ने आधिकारिक मैक एप का समर्थन बंद किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter pulls the plug on official mac app 295282सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने घोषणा की है कि वह समर्पित डेस्कटॉप मैक एप्लिकेशन का समर्थन समाप्त कर रहा है तथा उसने इसे वेब और एप्पल के एप स्टोर से हटा दिया है।

ट्विटरस्पोर्ट खाते से शुक्रवार देर रात किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘हम एक वृहत ट्विटर अनुभव प्रदान करने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो सभी प्लेटफार्मों के लिए हो। इसलिए आज ट्विटर फॉर मैक एप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा।’’

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि ट्विटर फॉर मैक का सपोर्ट भी 30 दिनों में बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को अब इस वेबसाइट का प्रयोग करने या इसकी सेवाओं को हासिल करने के लिए ट्वीटडेक जैसे थर्ड-पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ट्विटर एक बार फिर मैक एप के लिए समय पर अपनी सेवाओं के नवीनतम फीचर्स को मुहैया कराने में नाकाम रहा था। कंपनी को मैक एप में ‘मोमेंट्स’ फीचर लाने में सात महीने से भी ज्यादा का वक्त लगा था, जिसे मैक ग्राहकों के लिए 2015 के अक्टूबर में लांच किया गया था।’’
(आईएएनएस)

[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]


[@ ज्योतिष से जानें कैसे प्रेमी है आप?]


[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]