businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीटीओ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter appoints iit bombay alumnus parag agrawal as new cto 299565सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने प्रतिष्ठित इंजीनियर और आईआईटी-बांबे (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के पद पर नियुक्त किया है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने यह जानकारी दी।

‘सीएनबीसी’ की गुरुवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया कि पराग, एडम मैसिंगर की जगह संभालेंगे जिन्होंने 2016 के अंत में इस्तीफा दे दिया था।

अग्रवाल ने साल 2011 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की थी। वह 2011 में बतौर एड इंजीनियर ट्विटर में शामिल हुए थे।

ट्विटर में आने से पहले उन्होंने एटीएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट और याहू में रिसर्च इंटर्नशिप की थी।


[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]


[@ गुमनामी में जी रहे हैं ये 7 देश, दुनिया के नक्शे में भी जगह नहीं]


[@ ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्‍य आने वाला है...]