businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्लो’ की झलक पेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 twenty two motors unveils prototype of smart e scooter flow 268594नई दिल्ली। ट्वेंटी टू मोटर्स ने गुरुवार को स्मार्ट स्कूटर ‘फ्लो’ का प्रोटोटाइप पेश किया, जो अत्याधुनिक सेंसर, स्मार्ट फीचर, लीथियम आयन स्टोरेज और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे फीचर्स से लैस है। फ्लो की कीमत 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होगी।

इस वाहन में अत्याधुनिक तकनीक के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे। स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक वाहन हमेशा क्लाउड सर्वर से जुड़े होते हैं ताकि ग्राहक हजारों मील दूर से भी अपने वाहन के सिस्टम और कार्य प्रदर्शन का ध्यान रखे। इसके अलावा ‘फ्लो’ में कई खास फीचर हैं जैसे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इन-बिल्ट मोबाइल चार्जर के साथ दो हेल्मेट के लिए पर्याप्त स्टोरेज।

ट्वेंटी टू मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक प्रवीण खरब ने बताया, ‘‘‘फ्लो’ के कई फीचर इंडस्ट्री को नई दिशा देंगे और अन्य कम्पनियों के लिए मानक होंगे। हमने एनसीआर, पुणे और जयपुर में कई सर्वे और खुली सभाएं की है और लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहवद्र्धक रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने भिवाड़ी प्लांट पर लगभग 50 लाख रुपये का आरंभिक निवेश किया है। प्लांट में 10,000 वाहन बनाने की स्थापित क्षमता है, जिसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अगले साल स्मार्ट वाहन की पहली खेप बाजार में उतारने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘ग्राहक की सुविधा का ध्यान रखते हुए मोबाइल एप से वाहन के सभी पहलुओं को नियंत्रण में रखा जा सकता है। आप वाहन पर दूर से नजर रख सकते हैं। जीयो-फेंसिंग की मदद से वाहन चोरी होने से बचा सकते हैं। वाहन के पूर्वनिर्धारित भौगोलिक सीमा से बाहर जाने पर खुद वाहन अपने मालिक को एलर्ट करता है जो (मालिक) स्मार्ट एप की मदद से वाहन का इंजन बंद कर सकता है।’’

लगभग 85 किग्रा के इस वाहन में डीसी मोटर लगा है जिसमें लीथियम आयन बैट्री लगी है, जो केवल 2 घंटों में चार्ज हो सकती है और सिंगल चार्ज से वाहन 80 किमी. का सफर तय कर सकता है। यह 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। इस वाहन के उच्च वर्जन में दो बैट्रियों का विकल्प है।
(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]


[@ ये चीजें देंगे दान, तो जीवन में होते रहेंगे चमत्कार ]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]